Anurag Thakur on Union Budget 2021: बजट को लेकर माहौल बनाने की कवायद शुरू, अनुराग ठाकुर बोले-हम आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे
अनुराग ठाकुर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 1 फरवरी 2021. केंद्र की मोदी सरकार का बजट सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. सरकार के इस बजट से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं. कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी का सामना सभी को करना पड़ा है. यही कारण है कि हर कोई चाहता है कि केंद्र उन्हें लेकर बजट में कोई बड़ा फैसला ले सकती है. बजट से पहले केंद्र की तरफ से उसे लेकर माहौल बनाने की कवायद शुरू हो गई है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur on Union Budget 2021) ने कहा कि हम आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार में वित्त मंत्री का ये बजट जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा। सबका साथ, सबका विकास और विश्वास के मूलमंत्र के साथ चलने वाली मोदी सरकार ने महामारी के समय आत्मनिर्भर पैकेज देकर भारत को एक नई दिशा दी और अर्थव्यवस्था को तेज़ी से पटरी पर भी लाए. यह भी पढ़ें-Budget 2021: मोदी सरकार का बजट आज पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, इन सेक्टर्स को लेकर वित्त मंत्री कर सकती हैं बड़ा ऐला

ANI का ट्वीट-

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि इस बजट में भी हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए और विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में भारत लगातार आगे बढ़े इस दिशा में हमारा प्रयास रहेगा. कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था को नुकसान जो हुआ है उसे पटरी पर लाने की कोशिश के तहत मोदी सरकार की तरफ से कई फैसले लिए जा सकते हैं.