Budget 2021: मोदी सरकार का बजट आज पेश करेंगी निर्मला सीतारमण, इन सेक्टर्स को लेकर वित्त मंत्री कर सकती हैं बड़ा ऐलान
पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली, 1 फरवरी 2021. केंद्र की मोदी सरकार का बजट (Budget 2021) आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पेश करने जा रही हैं. सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में तीसरी बार केंद्रीय बजट 2021 पेश करेंगी. कोरोना महामारी के बाद यह बजट कई मायनों में खास है. केंद्र के इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदें हैं. देश की अर्थव्यवस्था (Economy) में तेजी आए इसे ध्यान में रखकर केंद्र की तरफ से कई बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं. कोविड-19 के कारण देश में हर सेक्टर्स को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान उठाना पड़ा है. यही कारण है कि कोरोना के चलते माना जा रहा है कि बजट में हेल्थ, नौकरीपेशा लोगों और डिफेंस सहित, अर्थव्यवस्था को ध्यान में लेकर सरकार बड़े फैसले ले सकती है.

बता दें कि कोरोना के चलते सभी यही चाहते हैं कि सरकार ऐसे फैसले ले जिससे उनके पैसे बचे, रोजगार के अवसर बनें सहित कई चीजों का समावेश है. इस लिहाज से माना जा रहा है कि केंद्र टैक्स में छुट देने का फैसला ले सकती है. अभी मौजूदा समय में ढाई लाख  रुपये टैक्स में छुट है. कहा जा रहा है कि सरकार इसे बढाकर 3 लाख रुपये तक कर सकती है. यह भी पढ़ें-Budget 2021: बजट में इन सेक्टर्स को लेकर मोदी सरकार ले सकती है बड़े फैसले, जानें और क्या होगा खास

वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे भाषण की शुरुआत करेंगी. जिसे लोकसभा टीवी सहित कई माध्यम से आप देख सकते हैं. वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार का यह 8वां बजट है जिसे वित्त मंत्री पेश करेंगी. साथ ही माना जा रहा है कि केंद्र 80सी के तहत निवेश में छुट की सीमा को बढ़ा सकती है. जबकि 80डी के तहत मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज में इजाफा कर सकती है.