Union Budget 2020: अनुराग ठाकुर बोले-यह बजट ‘नये भारत’ के लिए, समाज के सभी तबके को होगा लाभ
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Minister of State for Finance Anurag Thakur) ने शनिवार को कहा कि यह बजट ‘नये भारत’ के लिए है, जिससे समाज के सभी तबकों को लाभ होगा. ठाकुर ने कहा, ‘‘यह अभी तक पेश जनता के अनुकूल सर्वश्रेष्ठ बजट में एक है. समाज के प्रत्येक तबके का ध्यान रखा गया है और प्रमुख सुधार किये गए हैं जिससे युवाओं, महिलाओं, किसानों, निवेशकों और मध्यम वर्ग को लाभ होगा।’’

उन्होंने इसे नये भारत के लिए नये दशक का बजट बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ में विश्वास करती है. उन्होंने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करने के लिए मैं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विभिन्न क्षेत्र के हितधारकों से मिले और उनके सुझाव लिये. उन सुझावों को ध्यान में रखा गया और इसके लिए प्रयास किये गए कि यह बजट देश के सभी लोगों के लिए अच्छा हो.’’ यह भी पढ़े-Union Budget 2020: कांग्रेस का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा-बजट पूरी तरह खोखला, रोजगार शब्द का उल्लेख तक नहीं

उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य लोगों की आय और क्रय शक्ति बढ़ाना है. इसे ध्यान में रखते हुए मध्यम वर्ग को सबसे अधिक प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आयकर दाताओं को घटी दरों के साथ नई वैकल्पिक कर व्यवस्था का प्रस्ताव किया गया है.