नितिन गडकरी बोले- बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या, हर किसी को नहीं मिल सकती नौकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि देश के सामने पेश आ रही मुख्य समस्याओं में से सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि रोजगार और नौकरियों के बीच ‘‘अंतर’’ होता है...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credit-PTI)

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को कहा कि देश के सामने पेश आ रही मुख्य समस्याओं में से सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि रोजगार और नौकरियों के बीच ‘‘अंतर’’ होता है. वह यहां फॉर्च्यून फाउंडेशन द्वारा आयोजित युवा सशक्तीकरण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

रोजगार सृजन पर गडकरी ने कहा, ‘‘बेरोजगारी की समस्या से निपटने में हर किसी को नौकरियां नहीं मिल सकती क्योंकि रोजगार और नौकरियों के बीच अंतर है. नौकरियों की सीमाएं हैं और इसलिए किसी भी सरकार की वित्तीय नीति का मुख्य हिस्सा रोजगार सृजन है.’’

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने कहा- अब अमेठी नहीं है कांग्रेस का गढ़

गडकरी ने कहा, ‘‘यह सोचने की जरुरत है कि कैसे देश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में रोजगार के अवसर पैदा किए जाए.’’

Share Now

\