नई दिल्ली. 1984 सिख विरोधी दंगों को लेकर कथित तौर पर की गई विवादित टिप्पणी कर आलोचनाओं का सामना कर रहे कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि मेरी टिप्पणी का बिल्कुल गलत अर्थ निकाला गया, उसे संदर्भ से अलग कर देखा गया क्योंकि मेरी हिंदी अच्छी नहीं थी. सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि मेरी हिंदी खराब है, मैं 'जो हुआ वो बुरा हुआ' कहना चाहता था. बुरा हुआ को मैं दिमाग में ट्रांसलेट नहीं कर पाया. मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.
सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP Govt) ने क्या किया और क्या दिया, इस पर चर्चा करने के लिए हमारे पास अन्य मुद्दे हैं. मुझे खेद है कि मेरी टिप्पणी को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया, मैं माफी मांगता हूं.
Sam Pitroda, Congress on his remarks on '84 riots: The statement I made was completely twisted, taken out of context because my Hindi isn't good, what I meant was 'jo hua vo bura hua,' I couldn't translate 'bura' in my mind. pic.twitter.com/ZATArjpC79
— ANI (@ANI) May 10, 2019
पित्रोदा (Sam Pitroda) ने कहा कि उनका सिख भाई-बहनों को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. अगर उन्हें ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. जो हुआ वह काफी बुरा हुआ है. इस दौरान सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर जमकर हमला बोला. बोले-विश्व में देश को मोदी नहीं, राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की वजह से पहचान मिली है.
गौरतलब है कि जब पित्रोदा (Sam Pitroda) से 1984 के दंगों को लेकर प्रश्न पूछा गया था तो उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘84 में हुआ तो हुआ’
ज्ञात हो कि सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के इस बयान को अपने ट्वीटर हैंडल से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (BJP President Amit Shah) ने भी ट्वीट किया और शाह ने कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा और लिखा, 'देश मर्डरर कांग्रेस को उसके पापों के लिए कभी माफ नहीं करेगा'