Rishi Sunak Concedes Defeat: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को बड़ा झटका, UK के आम चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कीर स्टार्मर से स्वीकारी अपनी हार!
ब्रिटेन में गुरुवार को आम चुनाव में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को बड़ा झटका लगा है. चुनाव के अब तक रुझानों में उनकी पार्टी को करारी हार मिल हैं. ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में ऋषि सुनक की पार्टी को मिले हार के बाद उन्होंने कीर स्टार्मर से अपनी हार स्वीकार कर ली.
Rishi Sunak Concedes Defeat: ब्रिटेन में गुरुवार को हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी से ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को बड़ा झटका लगा है. चुनाव के अब तक रुझानों में उनकी कंजर्वेटिव पार्टी को करारी हार मिलती नजर आ रही है. अंतिम परिणाम घोषित होने से पहले ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में ऋषि सुनक ने कीर स्टार्मर (Keir Starmer) से अपनी हार स्वीकार कर ली. इसके साथ ही ऋषि सुनक ने यूके के आम चुनाव में किएर स्टार्मर की पार्टी को जीत मिलने पर बधाई भी दी है. वहीं ब्रिटेन के आम चुनाव में ऋषि सुनक को हार मिलने के बाद वे किसी भी समय अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
कीर स्टारमर की लेबर पार्टी को इस आम चुनाव जीत मिलने पर माना जा रहा है कि ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री कीर स्टारमर होंगे. तीन प्रमुख टीवी नेटवर्क द्वारा किए गए एग्जिट पोल के अनुसार, लेबर पार्टी ब्रिटिश चुनाव में भारी जीत दर्ज कर रही है. इससे पता चलता है कि कीर स्टारमर के नेतृत्व में देश में अगली सरकार बनने जा रही है. यह भी पढ़े: UK Elections 2024: ब्रिटिश चुनाव में लेबर पार्टी की आंधी, हार के संकेत के बाद ऋषि सुनक दे सकते हैं इस्तीफा
ऋषि सुनक ने मानी अपनी हार:
फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. एग्जिट पोल के अनुरूप मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. शुरुआती नतीजों में लेबर पार्टी 318 सीटें जीत चुकी हैं जबकि सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी अभी तक सिर्फ 67 सीटें ही जीत पाई है. अभी तक 650 में से 454 सीटों पर नतीजों का ऐलान किया जा चुका है.
कीर स्टारमर ने जीत के लिए वोट करने वालों का जताया आभार:
वहीं चुनाव में जीत मिलने पर स्टारमर ने एक्स पर कहा, "इस चुनाव में लेबर के लिए प्रचार करने वाले सभी लोगों को, हमारे लिए वोट करने वाले सभी को और हमारी बदली हुई लेबर पार्टी में अपना भरोसा जताने वाले सभी लोगों को - धन्यवाद".
सुनक ने अभी हार नहीं मानी है, लेकिन एक्स पर इसी तरह का संदेश पोस्ट किया, "सैकड़ों कंजर्वेटिव उम्मीदवारों, हजारों स्वयंसेवकों और लाखों मतदाताओं को, कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद और आपके वोट के लिए धन्यवाद."