पीएम मोदी को उनके गढ़ में टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं उद्धव ठाकरे, फिर उठाएंगे राम मंदिर का मुद्दा

बताया जा रहा है कि वाराणसी की यात्रा के दौरान भी राम मंदिर निर्माण का मुदद उठाएंगे. शिवसेना अध्यक्ष काशी जाकर फिर एक बार शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उद्धव के साथ उनकी पार्टी के आला नेता और कार्यकर्त्ता भी वाराणसी जा सकते हैं.

पीएम मोदी को उनके गढ़ में टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं उद्धव ठाकरे, फिर उठाएंगे राम मंदिर का मुद्दा
पीएम मोदी व उद्धव ठाकरे (Photo Credits PTI)

मुंबई: राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir) को लेकर अयोध्या (Ayodhya) की यात्रा करने वाले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) वाराणसी (Varanasi) जाने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वाराणसी की यात्रा के दौरान भी राम मंदिर निर्माण का मुदद उठाएंगे. शिवसेना अध्यक्ष काशी जाकर फिर एक बार शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उद्धव के साथ उनकी पार्टी के आला नेता और कार्यकर्त्ता भी वाराणसी जा सकते हैं.

बता दें कि हाल के दिनों में शिवसेना राम मंदिर मुद्दे को लेकर काफी आक्रामक हुई हैं. अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर उद्धव ठाकरे ने 25 नवंबर को शहर की यात्रा की थी. ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य के साथ चार्टड विमान से श्रीराम की नगरी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तारीख बताए कि वह राम मंदिर कब बनाएगी.

यह भी पढ़े: पीएम मोदी का ये कदम बढ़ा सकता है शिवसेना-बीजेपी के बीच की तकरार

उन्होंने कहा, "बीजेपी सबसे पहले यह बताए कि राम मंदिर कब बनाएगी. अब हम ज्यादा दिन तक इंतजार नहीं कर सकते. वादों को निभाना भी हमारा हिंदुत्व है, जो वादा करते हैं, जो वचन देते हैं वह हमारा हिंदुत्व है, उसे निभाना चाहिए. चलो, हम सब लोग मिलकर मंदिर बनाएं."

उद्धव ने कहा था, "माना जाता है कि जिसे एक संत का आशीर्वाद मिलता है, वह भाग्यशाली होता है. मेरा भाग्य इतना भाग्यशाली है कि मुझे हजारों की संख्या में संतों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. यहां आने का मेरा शुद्ध उद्देश्य है, मैं कोई लड़ाई करने नहीं आया. हम सबका का कर्तव्य है, इस देश का हर हिंदू चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो."


संबंधित खबरें

DGMO Press Conference: डीजीएमओ की बातचीत से पहले पीएम मोदी की बैठक, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद

Operation Sindoor: रजनीकांत ने आतंकियों पर भारतीय सेना की कार्रवाई को सराहा, PM मोदी को दी बधाई

National Technology Day 2025: 'नेशनल टेक्नोलॉजी डे' पर पीएम मोदी ने कहा, 'यह पोखरण परीक्षण को याद करने का दिन'

Vivek Agnihotri on PM Modi: युद्ध के समय मौन की ताकत को पीएम मोदी से बेहतर कौन समझ सकता है; विवेक अग्निहोत्री

\