महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने जामिया हिंसा की तुलना जलियांवाला बाग से की, स्टूडेंट्स पर बर्बरता को लेकर मोदी सरकार को दी ये नसीहत
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में जो हुआ वह जलियांवाला बाग की तरह था. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स 'युवा बम' जैसे होते हैं.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia University) में हुई हिंसा को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया में जो हुआ वह जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) की तरह था. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स 'युवा बम' (Yuva Bomb) जैसे होते हैं. इसलिए हम केंद्र सरकार (Central Government) से आग्रह करते हैं कि वह स्टूडेंट्स के साथ ऐसा कुछ न करें जो अभी वह कर रहे हैं.
दरअसल, रविवार की घटना में दिल्ली (Delhi) में जामिया के स्टूडेंट्स और स्थानीय लोगों समेत बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए. डीटीसी की चार बसों को आग लगाई गई और 100 से अधिक निजी वाहन और पुलिस की दस बाइक को भी नुकसान पहुंचा था. यह भी पढ़ें- नागरिकता कानून महाराष्ट्र में लागू करने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात.
गौरतलब है कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के पास हुई हिंसा में कथित तौर पर शामिल आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों को सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में कोई भी छात्र नहीं है. दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन के दौरान यह हिंसा हुई थी.