नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल (Opposition Parties Delegation) मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मिलेगा. इस संबंध में शिवसेना (Shiv Sena) के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होगी तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में नहीं पता है. शिवसेना इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं है. संजय राउत से जब पूछा गया कि क्या नागरिकता संशोधन कानून महाराष्ट्र (Maharashtra) में लागू होगा तो उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इस पर कैबिनेट मीटिंग में फैसला लेंगे.
दरअसल, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने नागरिकता संशोधन बिल का लोकसभा में तो समर्थन किया था लेकिन राज्यसभा में मतदान ही नहीं किया. यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत का बड़ा हमला, कहा- 'नेहरू-गांधी की तरह वीर सावरकर ने भी दिया था बलिदान', अपमान न करें.
Sanjay Raut, Shiv Sena on being asked if #CitizenshipAmendmentAct will be implemented in Maharashtra: Our Chief Minister (Uddhav Thackeray) will decide on that in Cabinet meeting. https://t.co/h2RTiv6wpY
— ANI (@ANI) December 17, 2019
उधर, सीएम उद्धव ठाकरे ने सोमवार रात कहा कि शिवसेना हिंदुत्ववादी बनी रहेगी और जहां तक विचारधारा की बात है, वह बदली नहीं है. उन्होंने कहा कि हम बेशक हमेशा से हिंदुत्ववादी हैं. मैंने ऐसा विधानसभा में भी कहा था. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने से पहले शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार किया था.