मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सत्ता संघर्ष खत्म होता नजर आ रहा है. कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) और शिवसेना (Shiv Sena) की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनेंगे यह खबर सामने आयी है. जिसपर अब शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मुहर लगा दी है. संजय राउत (Sanjay Raut) ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) सीएम बनने के लिए तैयार हैं. बताना चाहते है कि इससे पहले कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने कहा कि उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनाए जाने पर चर्चा हुई है.
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह भी खबर सामने आ रही है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) खुद सीएम नहीं बनना चाहते हैं. हालांकि इसपर संजय राउत का कहना है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिवसेना प्रमुख मौजूदा समय में विधायक नहीं हैं और न ही विधानपरिषद के सदस्य हैं. इसलिए अगर वह सीएम बनते हैं तो उन्हें 6 महीने के भीतर दोनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना पड़ेगा. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: शरद पवार बोले-उद्धव ठाकरे होंगे मुख्यमंत्री, तीनों दलों की सहमति बनी
संजय राउत ने कहा-मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं उद्धव ठाकरे
Sanjay Raut, Shiv Sena: Uddhav Thackeray has given his consent to become the chief minister. #Maharashtra (file pic) pic.twitter.com/jh4pGgeTHz
— ANI (@ANI) November 22, 2019
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 मे बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली हैं. इसके साथ ही बीजेपी-शिवसेना ने साथ मिलकर यह चुनाव लड़ा था.वही कांग्रेस-एनसीपी ने एक साथ चुनाव लड़ा था. शिवसेना-बीजेपी ने बहुमत का 145 का आंकड़ा भी पार कर लिया था. लेकिन शिवसेना ने बीजेपी के सामने 50-50 फॉर्मूले की मांग रख दी जिसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए.