महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: शरद पवार बोले-उद्धव ठाकरे होंगे मुख्यमंत्री, तीनों दलों की सहमति बनी
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Photo Credits: IANS)

मुंबई. महाराष्ट्र में जारी सत्ता संघर्ष जल्द ही खत्म हो सकता है. कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की आज शाम हुई बैठक खत्म के बाद से ही यह माना जा रहा है. इस बैठक के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray) को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनाए जाने पर चर्चा हुई है. इसके साथ ही कल भी बैठक जारी रहेगी. तीनों दल कल एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने आगे कहा कि कल ये फैसला लिया जाएगा कि राज्यपाल से कब मिलने जाना है. इस बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि कई मुद्दों पर हमारे बीच सहमति बन गई है. हालांकि हम किसी मुद्दे को टालना नहीं चाहते हैं. हम हर मुद्दे पर आम सहमति चाहते हैं. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सत्ता संघर्ष: संजय राउत का बड़ा बयान- 5 साल तक शिवसेना का ही होगा मुख्यमंत्री

उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री-शरद पवार

वही इससे पहले शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के विधायकों से मुलाकात की और राज्य में राजनीतिक हालात के बारे में उनसे चर्चा की.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 12 नवंबर से राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है. कांग्रेस-एनसीपी के चुनाव पूर्व सहयोगियों में शेतकरी कामगार पक्ष, समाजवादी पार्टी और स्वाभिमानी पक्ष का समावेश है. बीजेपी के पास 105, शिवसेना के पास 56, एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं.