महाराष्ट्र: विधानसभा में बोले उद्धव ठाकरे- मैं अब भी हिंदुत्व की विचारधारा के साथ, इसे कभी नहीं छोडूंगा

उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं आज भी 'हिंदुत्व' की विचारधारा के साथ और इसके कभी नहीं छोड़ूंगा. उद्धव ठाकरे ने कहा, मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत कुछ सीखा है और उनका हमेशा दोस्त रहूंगा. छोड़ूंगा. बीते पांच साल मैंने कभी सरकार को धोखा नहीं दिया है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Photo Credit-ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नए सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने विधानसभा में आज कई मुद्दों पर अपना रुख साफ किया. सीएम ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadvanis) को लेकर बात की. हिंदुत्व को लेकर अपनी विचारधारा स्पष्ट की. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को विपक्ष के नेता चुने जाने के बाद सीएम ठाकरे ने कहा, 'मैं आपको विपक्ष का नेता नहीं कहूंगा, मैं आपको 'जिम्मेदार नेता' कहूंगा. ठाकरे ने कहा, अगर आप हमारे लिए अच्छे होते तो यह सब कुछ (बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटना) नहीं होता.' उद्धव ठाकरे ने कहा, मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत कुछ सीखा है और उनका हमेशा दोस्त रहूंगा. छोड़ूंगा. बीते पांच साल मैंने कभी सरकार को धोखा नहीं दिया है.

उद्धव ठाकरे ने कहा, कि वह एक भाग्यशाली मुख्यमंत्री हैं क्योंकि जिन्होंने उनका विरोध किया वे आज उनके साथ हैं और जो हमारे साथ थे वे अब विरोध में हैं. ठाकरे ने आगे कहा, मैंने कभी किसी से नहीं कहा कि मैं यहां आ आ रहा हूं लेकिन मैं आ गया. उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं आज भी 'हिंदुत्व' की विचारधारा के साथ और इसके कभी नहीं छोड़ूंगा.

यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे बोले- मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज और अपने माता-पिता के नाम पर शपथ ली, अगर यह गुनाह है तो मैं इसे फिर से करूंगा.

देवेंद्र फडणवीस को विपक्ष का नेता नहीं कहूंगा-

हिंदुत्व को लेकर ठाकरे ने विधानसभा में आज जो कहा, वह उनके विरोधियों को उनका जवाब है को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ आने से नाखुश हैं और इसे शिवसेना के हिंदुत्व एजेंडे के विरुद्ध बता रहे हैं.

मैं अब भी हिंदुत्व की विचारधारा के साथ-

गौरतलब है कि, शनिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में बहुमत हासिल किया. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के महागठबंधन को विश्वास मत हासिल करने के लिए 145 वोट की जरूरत थी. विधानसभा में सरकार के पक्ष में 169 वोट पड़े. बीजेपी के 105 विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर लिया था जिस कारण विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा था. जबकि चार विधायक तटस्थ रहे और उन्होंने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.

Share Now

\