उद्धव ठाकरे राम मंदिर के लिए देंगे 1 करोड़ रुपये, कहा- 'मैं बीजेपी से अलग हूं, हिंदुत्व से नहीं'

अयोध्या पहुंचने के बाद ठाकरे ने मीडिया के बातचीत में मंदिर निर्माण के 1 करोड़ रुपये की राशी देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार की ओर से नहीं, बल्कि यह राशी अपने ट्रस्ट की तरफ से मंदिर निर्माण के लिए दूंगा.

सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अयोध्या पहुंचे हुए है. उनके साथ शिवसेना के नेताओं के साथ ही बड़े पैमाने पर पार्टी के पदाधिकारी भी पहुंचे हुए है. अयोध्या पहुंचने के बाद ठाकरे ने मीडिया के बातचीत में मंदिर निर्माण के 1 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार की ओर से नहीं, बल्कि यह राशि अपने ट्रस्ट की तरफ से  राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए दूंगा.

वहीं हिंदुत्व के मुद्दे पर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल पर उद्वव ठाकरे ने कहा कि हम ​बीजेपी से अलग हुए हैं हिन्दुत्व से नहीं.  बीजेपी अलग है हिन्दुत्व अलग. ठाकरे ने कहा  जब मै पहली बार आया था तो सरयू नदी पर आरती की थी, इच्छा तो बहुत थी, पूरे विश्व में कोरोनावायरस का आतंकी फैला हुआ है. कल ही मैंने मेरे राज्य की जनता से निवेदन किया कि कहीं पर भीड़ न करें इसलिए जो आरती करने वाले थे वो नहीं कर रहे हैं. लेकिन मै फिर से आऊंगा और आरती भी करूंगा. यह भी पढ़े: 29 फरवरी को अयोध्या जाएंगे राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा

मंदिर निर्माण के लिए देंगे 1 करोड़ रुपये:

बीजेपी अलग है हिन्दुत्व अलग: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की, "मैं महाराष्ट्र सरकार की तरफ से विनती करता हूं कि अयोध्या में महाराष्ट्र भवन के निर्माण के लिए हमें यहां जमीन का एक टुकड़ा प्रदान करें, ताकि मराठी लोग जब यहां आएं तो उन्हें रहने की परेशानी न हो.

बता दें कि उद्धव ठाकरे का अयोध्या का यह तीसरी बार दौरा है. पहली बार उन्होंने नवंबर 2018 मेंदौरा किया था. इसके बाद उन्होंने  लोकसभा चुनाव से पहले मंदिर निर्माण के लिए अपने सांसदों के साथ अयोध्या आये थे. इस बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे का यह पहला दौरा है. (इनपुट आईएएनएस)

Share Now

\