तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानि सीपीएम के दो कार्यकर्ताओं की कथित रूप से हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल हत्या की वजहों की पुष्टी नहीं हो सकी है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक तिरुवनंतपुरम के ग्रामीण इलाके वेंजरामूडु (Venjaramoodu) में सीपीएम (CPM) के दो कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य पीड़ित ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है. सीपीएम का आरोप है कि हत्या के पीछे कांग्रेस का हाथ है.
Kerala: Two CPM workers allegedly killed in Venjaramoodu, rural area of Thiruvananthapuram. One of them died on the spot while other victim succumbed to his injuries at Medical college hospital. 3 people taken in police custody.
CPM alleges Congress is behind the murder.
— ANI (@ANI) August 31, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार रात हथियारों से लैश हमलावरों के एक समूह ने दोनों कार्यकर्ताओं पर धावा बोला. हमले के पीछे कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. हिंसा के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. केरल : नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवक ने आत्महत्या की
पुलिस के मुताबिक, हमला रात करीब 11.30 बजे हुआ जब दोनों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से थेम्बमूडु (Thembammoodu) से वेम्बायम (Vembayam) जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों व्यक्तियों को थेम्बमूडु में लगभग पांच हमलावरों के एक समूह ने रोक लिया और तलवार जैसे धारदार हथियारों से मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से तुरंत फरार हो गए. सीपीएम के स्थानीय नेताओं ने दावा किया है कि दोहरे हत्याकांड के पीछे कांग्रेस का हाथ है. यह हत्या राजनीतिक रंजिश का नतीजा है.