TV9 Exit Poll Results For Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली के चुनावी दंगल में ढेर होगी बीजेपी-कांग्रेस, AAP 54 सीटों के साथ फिर मार सकती है बाजी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (File Photo)

TV9-Cicero Exit Poll Results For Delhi Assembly Elections 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए है. अब तक आए तकरीबन सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया है. ‘टीवी9-सिसरो’ के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 54 , बीजेपी को 15 और कांग्रेस को एक सीट मिलने के आसार हैं.

टीवी9 भारतवर्ष-CICERO ने अपने एग्जिट पोल में आप को साल 2015 के जैसे ही बहुमत मिलने का दावा किया है. जबकि बीजेपी समेत अन्य दल आप से काफी पीछे रहने की बात कही गई है. आंकड़ों की मानें तो आप को 50 फीसदी, बीजेपी को 28 फीसदी, कांग्रेस को 14 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. जबकि एग्जिट पोल में बताया गया है कि 44 फीसदी हिंदू आप के साथ थे और 41 फीसदी बीजेपी के साथ रहे. बहरहाल, मतगणना 11 फरवरी को होगी. दिल्ली में फिर केजरीवाल सरकार का अनुमान, मिल सकती है 48-61 सीट

दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आप और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला होने के आसार जताए जा रहे थे. लेकिन आज आए एग्जिट पोल में बीजेपी आप से काफी दूर नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस का हाल पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसा ही लग रहा है. तमाम स्टार प्रचारकों की सेना के साथ बीजेपी और आप ने धुआंधार प्रचार किया था. जबकि कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत वोटरों को अपने पाले में लाने के लिय झोंकी थी.

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में मतदान में 70 विधानसभा सीटों में से आप ने 67 सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की थी. बाकी तीन सीटों को बीजेपी ने जीता. जबकि कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी.