बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद त्रिपुरा का अगला सीएम कौन? आज रात 8 बजे BJP विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी किसे मुक्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देती हैं. इसका फैसला आज होने वाले हैं. क्योंकि बीजेपी विधायक दल की तरफ से विधायकों की बैठक आज रात 8 बजे बुलाई गई है.

बिप्लब कुमार देब (Photo Credits ANI)

Biplab Kumar Deb Resigns: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शनिवार को दोपहर राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा  दिया. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी किसे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी देती हैं.  इसका फैसला आज होने वाला है. क्योंकि पार्टी की तरफ से विधायक दल की बैठक आज रात 8 बजे बुलाई गई है.

विधायक दल की बैठक से पहले केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) विनोद तावड़े (Vinod Tawade) और त्रिपुरा के प्रभारी विनोद सोनकर अगरतला पहुंच चुके हैं. आज रात 8 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही हैं. केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने ही मीडिया से बातचीत में इस बात की जानकारी दी. पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव की माने तो आज रात में होने वाली बैठक में राज्य का अगला सीएम कौन होगा. बैठक में सीएम पद के लिए नेता चुन लिया जायेगा. यह भी पढ़े: Biplab Kumar Deb Resigns: त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने दिया इस्तीफा, नए नेता का चुनाव जल्द

वहीं बिप्लब कुमार देब ने अपने इस्तीफे को लेकर कहा कि राज्य में बीजेपी का आधार मज़बूत करने के लिए मुझे विभिन्न क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर काम करने की ज़रूरत है. मुझे आगामी विधानसभा चुनावों में फिर से बीजेपी सरकार बनाने के लिए सीएम के पद पर रहने के बजाय सामान्य कार्यकर्ता के रूप में काम करना चाहिए.

बता दें कि कि कल बिप्लब देब ने गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में  मुलाकात की थी. मुलाक़ात के दूसरे दिन आज उन्होंने अपना सीएम पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया. बताया जा रहा है कि त्रिपुरा में कई बीजेपी विधायक बिप्लब देब से नाराज चल रहे थे और इसकी गूंज हाईकमान तक भी पहुंची चुकी थी. कहा जा रहा है कि बीजेपी विधायकों की नाराजगी की वजह से बिप्लब देब को सीएम की कुर्सी छोड़ने को कहा गया.

Share Now

\