Tripura Elections 2023: बीजेपी के 48 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, टाउन बोर्डोवाली से चुनाव लड़ेंगे CM माणिक
BJP (Photo Credits Twitter)

Tripura Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 48 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बोर्डोवाली से चुनाव लड़ेंगे. बड़ी बात यह है कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देव इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. त्रिपुरा के बाद अब बीजेपी मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए लिस्ट जारी करेगी. ये लिस्ट दो दिन बाद जारी की जाएंगी. त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटें हैं.