त्रिपुरा में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रद्योत देब बर्मन प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

त्रिपुरा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन (Kirit Pradyot Deb Barman) ने पार्टी आलाकमान के साथ मतभेदों को लेकर मंगलवार को पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया

बिक्रम माणिक्य देब बर्मन (Photo Credits IANS)

अगरतला: त्रिपुरा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन (Kirit Pradyot Deb Barman) ने पार्टी आलाकमान के साथ मतभेदों को लेकर मंगलवार को पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया. देब बर्मन ने फोन पर आईएएनएस को बताया, "मैंने आज (मंगलवार को) केंद्रीय नेताओं को एक ईमेल भेजा है. मैं पश्चिम त्रिपुरा (West Tripura) के बदरघाट विधानसभा क्षेत्र में चल रहे उप-चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना औपचारिक इस्तीफा सौंपूंगा." प्रद्योत देब बर्मन अपनेइस्तीफे को लेकर एक ट्वीट भी किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज जब वो सोकर उठा तो उन्हें रिलैक्स महसूस हुआ.

प्रद्योत बर्मन ट्वीट:

बता दें कि प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन पार्टी में एक तेज तरार्र नेता माने जाते थे. जो पार्टी से उनके इस्तीफे देने के बाद पार्टी के लिए बड़ा झटका मना जा रहा है .

Share Now

\