अगरतला: लोकसभा चुनावों से पहले त्रिपुरा (Tripura) में बीजेपी को एक और झटका लगा है. मंगलवार को प्रदेश बीजेपी (BJP) उपाध्यक्ष सुबल भौमिक (Subal Bhowmik) ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दें दिया है. भौमिक ने बीजेपी छोड़ने के पीछे की वजह ‘अपरिहार्य परिस्थितियां’ बताई है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सुबल मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए है. हालांकि इस बात की पुष्टी कांग्रेस या किसी नेता ने नही की है.
त्रिपुरा में बीजेपी के नेतृत्ववाली महज एक साल पुरानी गठबंधन सरकार को हाल ही में एक झटका लगा था. जब गठबंधन के घटक दल आईपीएफटी ने शनिवार को राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. बीजेपी ने उम्मीदवारों को वापस लेने की अपील की है.
Subal Bhowmik, Tripura BJP Vice President resigns from the party stating "unavoidable circumstances". pic.twitter.com/461KDaA05G
— ANI (@ANI) March 19, 2019
बीजेपी महासचिव राम माधव, उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा और शिक्षा एवं कानून मंत्री रतन लाल नाथ ने यहां बुधवार व गुरुवार को अलग-अलग बैठकें की थी, जो बेनतीजा रहीं. पश्चिमी त्रिपुरा में मतदान पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को और पूर्वी त्रिपुरा में दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को होगा. जबकि परिणाम 23 मई को जारी किए जाएंगे.
गौरतलब हो कि त्रिपुरा में दो प्रमुख गैर वामदल कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही सदा से जनजातीय सहयोग पाने के लिए आईएनपीटी (इंडीजिनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा) और आईपीएफटी (इंडीजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया) पर निर्भर रहे हैं. 40 लाख आबादी वाले त्रिपुरा में एक-तिहाई जनजातीय समुदाय के हैं.