नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तीसरे चरण का मतदान आज खत्म हो गया है. इस चरण में 15 राज्यों के 117 सीटों पर वोट डाले गए. चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक इस चरण में कुल 63.24 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. बता दें कि चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद में कांग्रेस (Congress) और टीएमसी (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की घटना हुई. झड़प की चपेट में एक युवा मतदाता आ गया और उसकी मौत हो गई. चुनाव आयोग (Election Commission) ने इस पर ज़िला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है.
ज्ञात हो कि असम में 78.29 फीसदी, बिहार में 59.97 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 54.03 फीसदी, दादर नागर हवेली में 71.43 फीसदी, दमन और दिउ में 65.34 फीसदी मतदान हुआ. जबकि गोवा में 71.09 फीसदी, गुजरात में 60.21 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 12.46 फीसदी, कर्नाटक में 60.87, केरल में 68.62 फीसदी, महाराष्ट्र में 55.05 फीसदी, ओडिसा में 57.84 फीसदी, त्रिपुरा में 71.13 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 56.36 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 78.94 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में 60% हुई वोटिंग, 82 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद
Estimated voter turnout till now for the 3rd phase of the #LokSabhaElections2019 is 61.31%. Voting for 116 parliamentary constituencies across 13 states and 2 union territories is being held today. pic.twitter.com/BhPmIG44yK
— ANI (@ANI) April 23, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अहमदाबाद में वोट डाला. इससे पहले उन्होंने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिलकर आशीर्वाद लिया. हीराबेन ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) के मतदान करने से पहले उनका मुंह मीठा कराया. ये तस्वीरें बीजेपी मीडिया सेल (BJP Media Cell) ने जारी कीं.
#WATCH PM Narendra Modi meets his mother Heeraben Modi at her residence in Gandhinagar and takes her blessings. #Gujarat pic.twitter.com/uRGsGX0fcw
— ANI (@ANI) April 23, 2019
इस चरण में कई वीआईपी (VIP) उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया. इसमे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah), समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेता शामिल हैं.
गौरतलब है कि तीसरे चरण में गुजरात (26) और केरल (20) की सभी सीटों के अलावा कर्नाटक और महाराष्ट्र की 14-14, असम की चार, बिहार (Bihar) की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, ओडिशा की छह, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की पांच, गोवा की दो सीटों और दादर एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव और त्रिपुरा (Tripura) की एक-एक सीट पर वोट डाले गए.