लखनऊ /अमेठी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के गढ़ अमेठी में रैली करने वाले हैं. इस दौरान वह 540 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही नौ परियोजनाओं का लोकार्पण व आठ का शिलान्यास करने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, राज्यपाल रामनाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
प्रदेश महामंत्री गोविद नारायण शुक्ला (Narayan Shukla) ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कोरवा में आयुध निर्माण फैक्टरी में असाल्ट रायफल एके 203 यूनिट की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि जनसभा में लगभग सवा लाख की भीड़ एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के दक्षिण कोरिया दौरे पर सियोल पहुंचे, सियोल शांति पुरस्कार से होंगे सम्मानित
रैली के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. कमिश्नर मनोज कुमार मिश्र और आईजी संजीव सुबह से अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आए. रैली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.