
नई दिल्ली, 2 फरवरी: बजट की खूबियों को देश की जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा देश भर में अपने केंद्रीय मंत्रियों की फौज को उतारने जा रही है. बजट के देशव्यापी प्रचार-प्रसार के लिए भाजपा ने अपने केंद्रीय मंत्रियों के तीन समूह बनाए हैं. Uniform Civil Code: देश में समान नागरिक संहिता लागू होगा या नहीं? कानून मंत्री ने संसद में दिया जवाब
गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद भवन परिसर स्थित अपने कार्यालय में मंत्रियों के इन तीनों समूहों से अलग-अलग बैठक कर बजट के देश भर में व्यापक प्रचार की रणनीति तैयार की.
नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्रियों के पहले समूह की बैठक में पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, अश्विनी वैष्णव, नारायण राणे और जी.किशन रेड्डी के साथ ही अन्य कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे वहीं दूसरे समूह की बैठक में स्मृति ईरानी, परशोत्तम रूपाला और पशुपति पारस सहित कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के मंत्री 4 फरवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच देश के 50 से ज्यादा शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस या सेमिनार कर आम जनता को सरल भाषा में बजट की खूबियों के बारे में बताएंगे.
आपको बता दें कि, पार्टी के स्तर पर भाजपा एक फरवरी से ही यह अभियान चला रही है जो 12 फरवरी तक चलाया जाना है. इस अभियान के अंतर्गत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है, वहां नेता प्रतिपक्ष या कोई अन्य वरिष्ठ नेता इस अवधि के दौरान प्रेस कांफ्रेंस, सेमिनार या इसी तरह के अन्य कार्यक्रम कर बजट की अच्छाईयों के बारे में लोगों को बता रहे हैं और यह अभियान भी 12 फरवरी तक चलाया जाना है.