Bengal Polls 2021: ममता बनर्जी को लगा एक और बड़ा झटका, सांसद दिनेश त्रिवेदी ने दिया इस्‍तीफा, बीजेपी बोली 'हम उनके स्वागत के लिए तैयार'

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक और बड़ा झटका लगा है. टीएमसी के वरिष्ठ नेता और सांसद दिनेश त्रिवेदी ने शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है.

TMC नेता दिनेश त्रिवेदी (Photo Credits: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को एक और बड़ा झटका लगा है. टीएमसी (TMC ) के वरिष्ठ नेता और सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) सदस्य पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. ऊपरी सदन में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दिग्गज नेता ने कहा “मैं आज राज्यसभा से इस्तीफा दे रहा हूं. मेरे राज्य में हिंसा हो रही है. हम यहां कुछ भी नहीं बोल सकते हैं. West Bengal: ममता बनर्जी का दावा- TMC के खाते में 200 से कम सीटें नहीं आएंगी

टीएमसी नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में कहा “मैं अपनी पार्टी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यहां भेजा है. मुझे घुटन महसूस हो रही है कि हम राज्य में हिंसा पर कुछ नहीं कर पा रहे हैं. मेरी आत्मा मुझसे कह रही है कि यदि आप यहां बैठे कुछ नहीं कर सकते, तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा.”

वहीं, सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफा देने पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा “वह (दिनेश त्रिवेदी) मुझे साल भर पहले एक एयरपोर्ट पर मिले थे, तब उन्होंने कहा था कि बहुत खराब स्थिति है और मैं काम नहीं कर पा रहा हूं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया है. वे बीजेपी में आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे.”

उल्लेखनीय है कि बीते साल सितंबर महीने में ही मॉनसून सत्र के पहले दिन तृणमूल कांग्रेस के दिनेश त्रिवेदी ने नवनिर्वाचित सदस्य के तौर पर शपथ ली थी. जबकि कोविड-19 महामारी से पहले मार्च महीने में ही तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने उम्मीदवार के तौर पर त्रिवेदी के नाम की घोषणा की थी. लोकसभा चुनाव में दिनेश त्रिवेदी बैरकपुर सीट से चुनाव हार गए थे.

Share Now

\