TMC सांसद कल्याण बनर्जी के बिगड़े बोल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बताया 'काली नागिन'
टीएमसी नेता कल्याण बनर्जी (Photo Credit: ANI)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता सरकार और केंद्र सरकार के बीच आए दिन तनातनी होती रही है. बीजेपी और टीएमसी के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते हैं. इसी कड़ी में टीएमसी के एक सांसद ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की तुलना एक काला नागिन से कर दी. टीएमसी सांसद ने निर्मला सीतारमण को सबसे खराब वित्त मंत्री बताया. टीएमसी सांसद ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक सभा को संबोधित करते हुए टिप्पणी की, उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण को अपना पद छोड़ देना चाहिए.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने कहा, 'काला नागिनी' (विषैला सांप) के काटने से जिस तरह लोगों की मौत होती है उसी तरह निर्मला सीतारमण के कारण लोग मर रहे हैं. उसने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है. उसे शर्म आनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वह सबसे खराब वित्त मंत्री है.'' यह भी पढ़ें: सीएम ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी दर देश की तुलना में बेहद कम. 

यहां देखें टीएमसी नेता  का वीडियो:

टीएमसी नेता ने आगे कहा कि सीतारमण को पद छोड़ देना चाहिए और क्वॉरेंटाइन में चले जाना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.

टीएमसी सांसद ने कहा, 'यह नरेंद्र मोदी 2019 से पहले यहां आए थे. उन्होंने वादा किया था कि बेहतर भारत बनाएंगे. हां उन्होंने अपना वादा निभाया. जीडीपी ग्रोथ गिरकर 1 फीसदी हो गई है. नरेंद्र मोदी और उनकी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की जय हो.'