ममता बनर्जी को एक और झटका, TMC विधायक सोवन चटर्जी बीजेपी में हुए शामिल

कोलकाता के पूर्व मेयर और तृणमूल कांग्रेस विधायक सोवन चटर्जी ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल प्रोफेसर एसोसिएशन की महासचिव और टीएमसी इंटलेक्चयुअल विंग की नेता बैशाखी बनर्जी भी बीजेपी में शामिल हुईं. बीजेपी में शामिल होने के बाद सोवन चटर्जी और बैशाखी बनर्जी ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

टीएमसी विधायक सोवन चटर्जी बीजेपी में हुए शामिल (Photo Credits: ANI)

कोलकाता (Kolkata) के पूर्व मेयर और तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक सोवन चटर्जी (Sovan Chatterjee) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल प्रोफेसर एसोसिएशन की महासचिव और टीएमसी इंटलेक्चयुअल विंग की नेता बैशाखी बनर्जी भी बीजेपी में शामिल हुईं. मुकुल राय (Mukul Roy) और बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में इन दोनों पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी में शामिल होने के बाद सोवन चटर्जी और बैशाखी बनर्जी ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की. उल्लेखनीय है कि सोवन चटर्जी के निजी जीवन में परेशानियों के चलते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले साल नवंबर में उनसे तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्री और कोलकाता के महापौर दोनों पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था.

सूत्रों के अनुसार, सोवन चटर्जी पिछले कुछ महीनों से बीजेपी के संपर्क में थे. वह पिछले महीने नई दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मिले थे और तब से ही उनके भगवा पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में हैरानी भरे नतीजों के बाद सत्तारूढ़ टीएमसी ने सोवन चटर्जी को मनाने की कोशिशें की लेकिन परिणाम सिफर रहा. सोवन चटर्जी को उनके संगठनात्मक कौशल के लिए जाना जाता है. यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता मुकुल रॉय का दावा, कहा- पश्चिम बंगाल के सीपीएम, कांग्रेस और TMC के 107 विधायक हमसे जुड़ने को तैयार

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे घोषित होने के बाद से तृणमूल कांग्रेस के छह और कांग्रेस व माकपा के एक-एक विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

भाषा इनपुट

Share Now

\