पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC विधायक पद से शुभेंदु अधिकारी ने दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2020) में भले ही थोड़ा वक्त जरुर हो. लेकिन सूबे में सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच गया है. बंगाल में इस समय किसी दल में घमासान जारी है तो उसमें बीजेपी और TMC का नाम सबसे आगे है. बीजेपी और ममता बनर्जी के बीच जुबानी हमला जारी है. इसी बीच, पश्चिम बंगाल कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया. सुवेंदु अधिकारी का फैसला ममता बनर्जी सरकार के लिए किसी झटके से कम नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक सुवेंदु अधिकारी जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19-20 दिसंबर को दो दिन के लिए बंगाल दौरे पर आ रहे हैं, माना जा रहा है कि इस दौरान सुवेंदु अधिकारी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

TMC वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

कोलकाता:- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2020) में भले ही थोड़ा वक्त जरुर हो. लेकिन सूबे में सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच गया है. बंगाल में इस समय किसी दल में घमासान जारी है तो उसमें बीजेपी और TMC का नाम सबसे आगे है. बीजेपी और ममता बनर्जी के बीच जुबानी हमला जारी है. इसी बीच, पश्चिम बंगाल कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया. सुवेंदु अधिकारी का फैसला ममता बनर्जी सरकार के लिए किसी झटके से कम नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक सुवेंदु अधिकारी जल्द ही बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 19-20 दिसंबर को दो दिन के लिए बंगाल दौरे पर आ रहे हैं, माना जा रहा है कि इस दौरान सुवेंदु अधिकारी बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.

बता दें दें कि इससे पहले सुवेंदु अधिकारी पहले हुगली रिवर ब्रिज कमीशन (HRBC) चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने ममता सरकार में परिवहन मंत्री पद को भी छोड़ दिया था. वहीं, बीजेपी पहले से ही दावा कर रही है कि टीएमसी के कई नेता है जो पार्टी को छोड़ना चाहते हैं. उनका कहना है तकरीबन 50 से ज्यादा नेता हैं जो पार्टी को छोड़ने का मन बना रहे हैं. ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, कहा- BJP मुस्लिम मतदाताओं के वोट विभाजन के लिए AIMIM को पश्चिम बंगाल में लाना चाहती है.

ANI का ट्वीट:-

वहीं, बंगाल में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर पश्चिम बंगाल जा सकते हैं. 19 और 20 दिसंबर को उनके पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने की संभावना है. इससे पूर्व बीते पांच और छह नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में दो सौ से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से जी-जान से जुटने की अपील की थी.

Share Now

\