Tejasvi Yadav Comment: 'महंगाई , बेरोजगारी  और रोजगार के बारे में अब तक पीएम ने एक शब्द नहीं बोला है; तेजस्वी यादव का निशाना -Video
Credit -ANI

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की ,' अब तक पीएम मोदी ने महंगाई, बेरोजगारी और रोजगार पर एक शब्द नही बोला है. अगले पांच साल में बिहार को लेकर भी पीएम ने कुछ नहीं कहा है. बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भी पीएम ने कुछ नही कहा है. उन्होंने केवल नफ़रत की भाषा की. बीजेपी महंगाई की मां है और बेरोजगारी की बाप है. तेजस्वी ने कहा की ,' बीजेपी के लोगों को काम से मतलब नही है, उन्हें केवल झूठ बोलना , नफरत फैलाना , आपस में लड़वाना यही इनका काम है. बिहार में इनका पूरी तरह से सफाया हो गया है. झारखंड में भी इंडिया गठबंधन का अच्छा माहौल है. यह भी पढ़े :Sanjay Singh On Bjp: मणिपुर में कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र करके घुमाया गया,सैकड़ो महिलाओं के साथ दरिंदगी हुई, लेकिन पीएम खामोश रहे -संजय सिंह -Video

देखें वीडियो :