Priyanka Gandhi Attack on PM Modi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुजरात के बनासकांठा के लाखणी में एक चुनावी रैल को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस का 'शहजादा' कहने पर पीएम मोदी पर पलटवार किया. प्रियंका ने कहा कि वे मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, जबकि खुद 'शहंशाह' बनकर महलों में बैठे हैं. देश की बहनों, किसानों, मजदूरों की समस्याएं जानने के लिए यही शहजादा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4 हजार किमी पैदल चला.
'आपके 'शहंशाह' (नरेंद्र मोदी) महलों में रहते हैं. उनका सफेद कुर्ता हमेशा बिना किसी दाग के बेदाग रहता है. उनका चेहरा देखिए, बिल्कुल साफ रहता है. एक बाल तक ईधर से उधर नहीं होता है. जो महलों में रहता है वह कभी भी आम आदमी की दुर्दशा, मजदूरी और किसानों की तकलीफ को नहीं समझ सकता'.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: पीएम मोदी खुद भागे है,उनका वाराणसी से क्या संबंध,वो तो गुजरात के है- अशोक गहलोत -Video
प्रियंका गांधी वाड्रा का पीएम मोदी पर पलटवार
#WATCH | Banaskantha, Gujarat: Addressing a public meeting, Congress leader Priyanka Gandhi says, "...They call my brother Shehzada. I want to tell them how this Shehzada walked 4,000 km from Kanyakumari to Kashmir to listen to your problems...On the other side is your… pic.twitter.com/93EFGtEn2b
— ANI (@ANI) May 4, 2024
प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी राज में पेट्रोल और डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं. इससे खेती महंगी हो गई है. इन्होंने हर चीज पर जीएसटी लगा दिया गया है, जिससे हर चीज महंगी हो गई है. यह सब मोदी जी को समझ नहीं आएगा, क्योंकि वह अपने महल का सुख भोग रहे हैं. वह सत्ता से घिरे हुए हैं. आज हर कोई उनसे डर रहा है. अगर कोई भी आवाज उठाता है, तो वह सरकारी मशीनरी (CBI-ED) का दुरुपयोग कर उसकी आवाज को दबा देते हैं.