Madhya Pradesh: पीएम मोदी खुद भागे है,उनका वाराणसी से क्या संबंध,वो तो गुजरात के है- अशोक गहलोत -Video
Credit -ANI

राहुल गांधी ने अमेठी की जगह रायबरेली से नामांकन दाखिल किया है , जिसको लेकर बीजेपी लगातर उनपर हमलावर हो रही है. इसपर अब राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की ,' भागे कौन है , पीएम खुद भागे है,पीएम मोदी का वाराणसी से क्या संबंध है, वो तो खुद गुजरात के है. गुजरात से लड़ने के बजाएं वो भागकर वाराणसी क्यों आए है. यह बेतुकी बात है. गहलोत ने कहा की ,' वो बखौला गए है, उनकी भाषा देखिये. पहले गुजरात और फिर राजस्थान में , कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर ,उन्होंने इसे मुस्लिम लीग का बताया था. यह भी पढ़े :Gujarat: बनासकांठा की सभा में प्रियंका गांधी का बयान,कहा- संविधान ने सभी को समान मतदान का सबसे बड़ा अधिकार दिया है -Video

देखें वीडियो :