Exit Poll के बाद विपक्षी खेमे में सियासी हलचल तेज, चंद्रबाबू नायडू ने फिर उठाए EVM पर सवाल, कहा- EC ले एक्शन

नायडू ने चुनाव आयोग से कहा है कि काउंटिंग प्रोसेस से जुड़ी कई समस्याएं हैं इन्हें दूर करने के लिए चुनाव आयोग को कदम उठाना चाहिए. इसके प्रिंटर्स के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है, कंट्रोल पैनल बदले जा सकते हैं. ईवीएम को लेकर तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं. चुनाव आयोग इसका जवाब दे.

एन. चंद्रबाबू नायडू (Photo Credit- IANS)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के एग्जिट पोल जारी होने के बाद से बीजेपी में उत्साह है. वहीं विपक्षी खेमे में सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच सोमवार को अखिलेश यादव ने मायावती से मुलाकात की. वहीं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. नायडू इससे पहले राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, मायावती और अखिलेश यादव से मिल चुके हैं. इस बीच नाडयू ने एक बार फिर ईवीएम और मतगणना प्रक्रिया पर सवाल उठाए.

नायडू ने चुनाव आयोग से कहा है कि काउंटिंग प्रोसेस से जुड़ी कई समस्याएं हैं इन्हें दूर करने के लिए चुनाव आयोग को कदम उठाना चाहिए. इसके प्रिंटर्स के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है, कंट्रोल पैनल बदले जा सकते हैं. ईवीएम को लेकर तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं. चुनाव आयोग इसका जवाब दे.

इसके अलावा चंद्रबाबू नायडू ने कहा है, "मुझे 1,000 प्रतिशत विश्वास है कि TDP चुनाव जीतेगी... मुझे 0.1 फीसदी भी शंका नहीं है... हम जीतने जा रहे हैं."

यह भी पढ़ें- उमर अब्दुल्ला ने माना फिर बनेगी मोदी सरकार, कहा- हर एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले सभी एग्जिट पोल के अनुसार देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. विपक्षी लगातार इस एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए 23 मई तक इंतजार करने की बात कर रहे हैं.

Share Now

\