भारत और पेरू के बीच मार्च में होगा 'फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स' पर वार्ता का अगला दौर

भारत (India) और पेरू (Peru) प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreements) पर अगले दौर की बैठक के लिए मार्च में लीमा में बैठक करेंगे...

भारत और पेरू (Photo Credit- Wikipedia)

नई दिल्ली: भारत (India) और पेरू (Peru) प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreements) पर अगले दौर की बैठक के लिए मार्च में लीमा में बैठक करेंगे. इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देना है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, "वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी चौथे दौर की वार्ता के लिए मार्च में पेरू की राजधानी लीमा जाएंगे. उनकी यात्रा 11 मार्च से शुरू होगी."

इस प्रस्तावित समझौते को लेकर तीसरे दौर की वार्ता पिछले महीने भारत में हुई थी. व्यापार समझौते के मुख्य अध्यायों में माल के लिए बाजार पहुंच, सेवा क्षेत्र में व्यापार (Trade in Services Sector), पेशेवरों की आवाजाही, निवेश, विवाद निपटान, व्यापार में तकनीकी बाधाएं, व्यापार उपचार, सीमा शुल्क प्रक्रिया (Customs Procedures) और व्यापार सुविधा शामिल हैं. मुक्त व्यापार समझौते में, दो देश अपने बीच होने वाले ज्यादातार माल की आवाजाही पर शुल्क हटाने या फिर उसमें बड़ी कटौती करने की दिशा में काम करते हैं.

यह भी पढ़ें: मेक इन इंडिया के तहत निर्मित ट्रेन-18 का नाम बदलकर हुआ ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया ऐलान

इसके अलावा सेवा क्षेत्र में व्यापार और द्विपक्षीय निवेश को बढ़ावा देने के लिए नियमों को आसान बनाने का काम किया जाता है. अमेरिका और यूरोप समेत अन्य पारंपरिक बाजारों में बढ़ती अनिश्चितताओं को देखते हुए भारत अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और मध्य एशिया जैसे क्षेत्रों से संबंध मजबूत करने पर विचार कर रहा है.

निर्यातकों के संगठन फियो ने कहा कि पेरू में घरेलू निर्यातकों और कारोबारी इकाइयों के लिए निवेश और निर्यात के काफी अवसर हैं. फियो के अध्यक्ष गणेश कुमार गुप्ता ने कहा, "एफटीए हमारे निर्यात को बढ़ाने में मदद करेगा. पेरू जैसे दक्षिणी अमेरिकी बाजारों में निर्यात के लिए बहुत संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स लागत ही एक दिक्कत है, जिसे निर्यात को बढ़ावा के लिए एटीएफ में दूर किया जाना चाहिए."

Share Now

\