Budget Session: 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा संसद का नया सत्र, 23 जुलाई को पेश किया जाएगा बजट

संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल साइट एक्स पर दी है.

Photo Credit- ANI

Budget Session: संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल साइट एक्स पर दी है. उन्होंने लिखा कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा. और 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा.

ये भी पढें: NEET Row: राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा पर कल संसद में चर्चा की उठाई मांग

22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा बजट सत्र

एनडीए सरकार का नया बजट इस बार अधिक महत्वपूर्ण होगा. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि तीसरा कार्यकाल साहसिक निर्णयों के नए अध्याय लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का पहला सत्र विपक्ष और सरकार के बीच नीट-यूजी परीक्षा विवाद सहित कई मुद्दों पर टकराव के कारण हंगामेदार रहा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 जून को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया और लोकसभा तथा राज्यसभा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब दिया था.

Share Now

\