Lok Sabha Election 2024: '10 जून को ओडिशा में BJP का नया मुख्यमंत्री शपथ लेगा', मयूरभंज में पीएम मोदी ने किया बड़ा दावा (Watch Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के मयूरभंज में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 दशक के बाद देश ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है.
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के मयूरभंज में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 दशक के बाद देश ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है. जो विकास लोगों ने दशकों में नहीं देखा था, वो विकास पिछले 10 साल में देखा है. मुझे खुशी है कि ओडिशा ने बीजेडी के 25 वर्षों के शासन पर पूर्ण विराम लगाने का फैसला किया है.
''मैं यहां की जनता को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने आया हूं. 10 जून को ओडिशा में भाजपा का नया मुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहा है.''
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘खुले आम लोकतंत्र के साथ अपराध कर रहे’, प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर तीखा प्रहार- VIDEO
10 जून को ओडिशा में BJP का नया मुख्यमंत्री शपथ लेगा: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज ओडिशा में मेरे चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. कल शाम 5 बजे पूरे देश में चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. मैं पश्चिम बंगाल से आ रहा हूं और जाऊंगा. अब चाहे मैं झारखंड जाऊं या पश्चिम बंगाल या ओडिशा, लोगों का उत्साह यह सुनिश्चित कर रहा है कि तीसरी बार मजबूत मोदी सरकार बनेगी.