मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बढ़ी BJP विधायक साधना सिंह की मुश्किलें, NCW भेजेगा नोटिस
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी विधायक साधना सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए साधना सिंह को नोटिस भेजेगा.
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी विधायक साधना सिंह (Sadhana Singh) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए साधना सिंह को नोटिस भेजेगा. बता दें कि चंदौली के मुगलसराय से विधायक साधना सिंह ने गेस्ट हाउस कांड की बात करते हुए कहा कि जिस महिला के साथ ऐसी घटना हो जाती है, वह कलंकित मानी जाती है. साधना सिंह ने चंदौली की एक सभा में कहा- मायावती न महिला हैं न पुरुष. वे किन्नर से भी बदतर हैं. उन्होंने लखनऊ के गेस्ट हाउस में हुआ उनका चीरहरण भूलकर एसपी से गठबंधन किया है.
साधना सिंह ने आगे कहा, ‘‘जिस दिन महिला का चीरहरण होता है, उसका ब्लाउज फट जाए, पेटीकोट फट जाए, साड़ी फट जाए, वो महिला सत्ता के लिए आगे आती है तो वो कलंकित है. उसे महिला कहने में भी संकोच लगता है. एक चीरहरण हुआ था द्रौपदी का, तो उन्होंने दुशासन से बदला लेने की प्रतिज्ञा ली. वो एक स्वाभिमानी महिला थी. और एक आज की महिला है, सबकुछ लुट गया और फिर भी कुर्सी पाने के लिए अपने सारे सम्मान को बेच दिया. ऐसी महिला मायावती जी का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं. जो नारी जात पर कलंक है.''
साधना सिंह की टिप्पणी पर बीएसपी ने पलटवार किया है. पार्टी के नेता सतीशचंद्र मिश्रा ने कहा, ‘‘साधना सिंह का बयान बीजेपी के स्तर को प्रदर्शित करता है. बीएसपी और एसपी के गठबंधन के बाद बीजेपी नेताओं को दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया है और उन्हें आगरा या बरेली के मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करा देना चाहिए.' यह भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने अखिलेश-मायावती गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- BJP मजबूत नहीं तो बुआ के पास भतीजा क्यों गया
बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए अपशब्द कहे जाने पर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा मुगलसराय से बीजेपी की महिला विधायक ने जिस तरह के आपत्तिजनक अपशब्द सुश्री मायावती जी के लिए प्रयोग किए हैं वे घोर निंदनीय हैं. ये बीजेपी के नैतिक दिवालियापन और हताशा का प्रतीक है. ये देश की महिलाओं का भी अपमान है.
बीजेपी नेता की अभद्र टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ‘‘हम बीजेपी के साथ है, लेकिन हम मायावती के खिलाफ भद्दी टिप्पणी से सहमत नहीं हैं. मायावती हमारे दलित समुदाय की एक सशक्त महिला और बढ़िया प्रशासक हैं. हमारी पार्टी से कोई ऐसा करेगा तो हम निश्चित ही उस पर कार्रवाई करेंगे.’’