Kathua Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच दो घंटे से मुठभेड़ चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, बीते सोमवार को कठुआ में सेना के काफिले पर हमले करने वाले आतंकी डोडा के जंगलों में छिपे हुए हैं. सेना के जवान लगातार उनका घेराव करने की कोशिश कर रहे हैं. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कठुआ आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं, जिसमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी भी शामिल हैं.
इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मंगलवार को उस घटना स्थल पर पहुंची, जहां जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया था.
डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच दो घंटे से मुठभेड़ जारी
#WATCH | Encounter underway between terrorists and security forces in J&K’s Doda. Security forces are carrying out the operation.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/172o8YiDIb
— ANI (@ANI) July 9, 2024
आतंकवाद के खिलाफ सरकार का साथ देगा विपक्ष: कांग्रेस
Watch: "We express serious concern over the attack in Kathua, Jammu, and we believe that the government is not taking the seriousness that it should. Terrorists should be answered in their own language," says Congress leader Deepender Singh Hooda pic.twitter.com/TfnZuRRVxw
— IANS (@ians_india) July 9, 2024
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों में हुई वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, पार्टी उसका समर्थन करने के लिए तैयार है. हुड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस इन हमलों को लेकर गंभीर रूप से चिंतित है. सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. विपक्ष के तौर पर हम उनका ध्यान इन हमलों की ओर आकर्षित करना चाहते हैं. सभी नागरिकों की यही भावना है कि इन आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए.