तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: ओवैसी-श्रीहरि समेत साउथ के सितारों ने किया मतदान, लोगों से भी की मतदान करने की अपील

तेलंगाना विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू है. वोटिंग के लिए जनता के साथ- साथ नेता व फ़िल्मी सितारें मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाल रहें है. पार्टी के जीत के लिए एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला. वहीं, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री कादियान श्रीहरि अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग की

तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Photo Credits ANI)

हैदराबाद: तेलंगाना विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू है. वोटिंग के लिए जनता के साथ- साथ नेता व फ़िल्मी सितारें मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाल रहें है. पार्टी के जीत के लिए एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला. वहीं, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री कादियान श्रीहरि अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग की. इन नेताओं के साथ- साथ फिल्म अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन और उनकी पत्नी  अभिनेत्री अमला अक्कीनेनी और अभिनेता अलू अर्जुन ने मतदान केंद्र पहुंचकर कर वोट डाला.

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ओवैसी की पार्टी 119 में से महज 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ये आठों सीटें हैदराबाद में हैं.

तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री कादियान श्रीहरि ने वारंगल में अपना वोट डाला.

तेलंगाना: राज्य सिंचाई मंत्री टी हरीश राव सिद्दीपेट क्षेत्र में मतदान बूथ संख्या 102 में अपना वोट डालते हुए.

हैदराबाद में जुबली हिल्स में बूथ संख्या 152 में अपना वोट डालने के लिए अभिनेता अलू अर्जुन कतार में लाईन लगाकर वोट डाला.

अभिनेता अक्कीनेनी नागार्जुन और उनकी पत्नी और अभिनेत्री अमला अक्कीनेनी हैदराबाद के जुबली हिल्स में बूथ संख्या 151 में वोटिंग के लिए कतार में खड़े

बता दें कि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए वोट डालें जा रहे है. इस चुनाव के लिए 32,815 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. मतदान सुगम तरीके से संपन्न कराने के लिए 1.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया गया है वहीं मतदान के बाद इन वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.

Share Now

\