हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana elections 2018) में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. ताजा जानकारी के अनुसार 119 विधानसभा सीटों में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है. जी हां जहां अन्य पार्टियां एक-सीटों के लिए तरस रही हैं वहीं टीआरएस (60) सीटों के साथ टॉप पर दिख रही है. दुसरे नंबर पर कांग्रेस (32) टीआरएस को चुनौती दे रही है. बीजेपी (3) का यहां खस्ता हाल दिख रहा है. वहीं अन्य पार्टियों को (08) सीट मिलते दिख रहें हैं.
शुरुआती रुझान में कांग्रेस और सत्ताधारी टीआरएस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. इसी बीच तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) की सांसद के कविता ने कहा है कि राज्य में टीआरएस ही सरकार बनाएगी. के कविता ने बताया, 'हमें विश्वास है कि तेलंगाना के लोग हमारे साथ हैं. हमने ईमानदारी से काम किया है और हमें दिए गए अवसर का उपयोग किया है. मतदाताओं पर भरोसा है कि वे हमें वापस सत्ता में लाएंगे.'
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार की सुबह वोटों की गिनती जारी है. तेलंगाना के गठन के बाद पहली बार सात दिसंबर को हुए चुनाव में 73.20 प्रतिशत मतदान हुआ था.