बिहार में NRC-NPR के खिलाफ प्रस्ताव पर बोले तेजस्वी यादव- हमने अमित शाह को हजार किलोमीटर पीछे धकेल दिया

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह कहते थे हम एक इंच पीछे नहीं हटेंगे. आज हम सभी ने मिलकर उन्हें हजार किलोमीटर पीछे धकेलने का काम किया है.

बिहार में NRC-NPR के खिलाफ प्रस्ताव पर बोले तेजस्वी यादव- हमने अमित शाह को हजार किलोमीटर पीछे धकेल दिया
तेजस्वी यादव (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के खिलाफ और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को 2010 के प्रारूप के साथ ही लागू करने को लेकर विधानसभा में पास हुए प्रस्ताव पर राजनीति गर्म है. बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह कहते थे हम एक इंच पीछे नहीं हटेंगे. आज हम सभी ने मिलकर उन्हें हजार किलोमीटर पीछे धकेलने का काम किया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक ट्वीट में लिखा, NRC और NPR पर विधानसभा में सर्वसम्मति से हमारा प्रस्ताव पारित होने के बाद हम राज्य सरकार से पूरजोर मांग करते है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने एवं मानवता विरोधी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भी इसी सत्र में संकल्प प्रस्ताव पास किया जाए अन्यथा हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

बता दें कि मंगलवार को बिहार में एनआरसी (NRC) के खिलाफ और एनपीआर (NPR) को 2010 के प्रारूप के साथ ही लागू करने को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पास हो गया है. बिहार एनडीए शासित राज्यों में ऐसा प्रस्ताव पास करने वाला पहला राज्य बन गया है.

अमित शाह को पीछे धकेल दिया-

इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी की संभावनाओं को लगभग नकारते हुए कहा कि जो लोग थक चुके हैं और बीजेपी—आरएसएस से लड़ नहीं सकते है, ऐसी ‘डेड फोर्सेस (चुकी हुई ताकतों)’ का हम क्या करेंगे. गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से एक्टिव हो गई हैं.


संबंधित खबरें

Bihar Voter List: क्या आपका नाम भी वोटर लिस्ट से गायब है? SIR के बाद EC ने जारी की नाम कटने वाले मतदाताओं की सूची, ऐसे करें चेक

Who is CP Radhakrishna: सीपी राधाकृष्णन कौन हैं? जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, तमिलनाडु से रखते हैं संबंध

Kal Ka Mausam, 18 August 2025: कल आपके शहर में बारिश होगी या नहीं? देखें मौसम विभाग का पूर्वानुमान, फिर बनाएं कहीं बाहर जानें का प्लान

'वोटर अधिकार यात्रा' को दिलीप जायसवाल ने बताया नौटंकी, शाहनवाज हुसैन ने कहा- पूरी तरह फ्लॉप होगी

\