Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले अपने वीडियो पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि भाजपा वालों को मिर्ची लगेगी. इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया था. हमारे द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है.
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के नेता बिने पढ़े-लिखे हल्ला मचाते रहते हैं. बीजेपी वाले बेरोजगारी, पलायन और गरीबी पर इतनी प्रमुखता से क्यों नहीं बोल पाते हैं.
तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले वीडियो पर दी सफाई
#WATCH पटना: हेलीकॉप्टर में मछली खाने वाले अपने वीडियो पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने कहा, "...हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी इसलिए हमने IQ टेस्ट करने के लिए वो पोस्ट किया। वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी… pic.twitter.com/Gnt4dkGePi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 10, 2024
दरअसल, मंगलवार को नवरात्रि के पहले दिन तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो हेलिकॉप्टर में VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच में मछली और रोटी खाते नजर आए थे. इस वीडियो पर बीजेपी ने सवाल उठाए थे.
हेलिकॉप्टर में मछली खाते दिखे तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी
चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024 #TejashwiYadav #bihari #politics #Bihar #biharifood #बिहार #india pic.twitter.com/JIfgbXfQpP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 9, 2024
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग सनातन की संतान बनते हैं, लेकिन सनातन के संस्कार को अपना नहीं पाते. मुझे किसी के खान-पान पर कोई आपत्ति नहीं है, मगर नवरात्रि के समय में मछली खाकर आप क्या साबित करना चाहते हैं. वोट के लिए इतनी तुष्टिकरण, इतनी गिरावट ठीक नहीं.
तेजस्वी यादव पर विजय सिन्हा का तंज
#WATCH | Patna: On RJD leader Tejashwi Yadav's post on social media platform 'X' eating fish, Bihar deputy CM Vijay Sinha says, "A few people show themselves as a son of Sanatan but can't accept the values of Sanatan. I have no objection to food habits, but what you want to show… pic.twitter.com/N320hN2KVj
— ANI (@ANI) April 10, 2024
उन्होंने आगे कहा कि इनको तो अपने धर्म पर, अपने समाज पर, अपने राष्ट्र पर और संस्कार पर गर्व महसूस करना चाहिए, मगर उसको हल्का करना उसका अपमान करना कतई उचित नहीं है. धर्मनिरपेक्षता का मतलब यह नहीं है कि अपने लोगों को हत्तोसाहित करें लज्जित करें.