तेजस्वी यादव का बीजेपी पर हमला, कहा- लालू प्रसाद के साथ हो रहा युद्धबंदियों से भी बदतर व्यवहार, देखें Video

तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव से नहीं मिल पाने की पीड़ा एक बार फिर जाहिर की है.

तेजस्वी यादव | फाइल फोटो | (Photo Credits: ANI)

बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से नहीं मिल पाने की पीड़ा एक बार फिर जाहिर की है. तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर बीजेपी (BJP) सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'विगत दो महीनों से हमारे परिवार में से किसी को भी मेरे बीमार पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है. भाजपाई सरकार गुंडागर्दी पर उतर चुकी है. ईर्ष्या और द्वेष के चलते सारे कानून-कायदों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है. लालू जी के साथ युद्धबंदियों से भी बदतर अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है.' तेजस्वी यादव ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है.

इससे पहले तेजस्वी यादव ने पटना में सोमवार को कहा था कि उनके पिता और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ झारखंड की जेल में ज्यादती की जा रही है. उन्होंने कहा था कि उनसे मिलने पर रोक लगा दी गई है. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे अपने पिता (लालू प्रसाद यादव) से एक महीना बाद मिलने गए थे, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- 'आप नकली ओबीसी हैं'

देखें वीडियो-

तेजस्वी यादव ने कहा था, 'लालू जी के साथ सरकार अमानवीय व्यवहार कर रही है. उनका इलाज नहीं करवाया जा रहा है. सुशील मोदी, नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री के निर्देश पर ये सब हो रहा है.'

Share Now

\