BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने 'हिंदू धर्म वापसी' वाला बयान लिया वापस, जानिए कौन से बयान पर क्यों मचा है बवाल (VIDEO)
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने अपना विवादित बयान (Controversial Statement) वापसे ले लिया है. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
27 दिसंबर: कर्नाटक (Karnataka) में 25 दिसंबर को उडुपी के श्रीकृष्ण मठ में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम (Muslim) और ईसाइयों (Christian) से घर वापसी करने की अपील की थी. उनके इस विवादित बयान (Controversial Statement) के बाद विपक्ष हमलावर हो गया. अब तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट के जरिए कहा है कि वे अपने बयान बिना शर्त वापस लेते हैं. बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या का बड़ा हमला, कहा- शिवाजी महाराज की भूमि पर ममता बेगम को कदम नहीं रखने दिया जाना चाहिए
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया, "दो दिन पहले उडुपी श्रीकृष्ण मठ में आयोजित एक कार्यक्रम में, मैंने 'भारत में हिंदू पुनरुद्धार' विषय पर बात की थी. मेरे भाषण के कुछ बयानों से विवाद पैदा हुआ. इसलिए मैं बिना शर्त अपना बयान वापस लेता हूं."
किस बयान पर हुआ विवाद
बेंगलुरु से भाजपा सांसद (Banglore BJP-MP) तेजस्वी सूर्या ने मुस्लिमों और ईसाइयों से हिंदू धर्म में धर्मांतरण का आह्वान किया था. तेजस्वी ने कहा "जिन लोगों ने अपने मातृ धर्म को छोड़ दिया है और भारत के इतिहास के दौरान विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक, आर्थिक कारणों से हिंदू धर्म से बाहर चले गए हैं, उन्हें मातृ धर्म हिंदू धर्म में वापस लाया जाना चाहिए." आगे उन्होंने कहा "देश के हर मंदिर और मठ को इसे लेकर सालाना टारगेट तय करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की घर वापसी हो सके."
एक और विवादित बयान पर बवाल
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने भाषण देते हुए महात्मा गांधी (Kalicharan Maharaj on Gandhi) के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना भी की. उनके इस विवादित बयान पर घमासान मचा हुआ है. कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर के थाना टिकरापारा में धारा 578/2021 धारा 505(2), 294 IPC के तहत केस दर्ज किया गया है.