पटना. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी आज पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से होगी. यादव परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है. वहीं कई बड़े नेताओं समेत कई फिल्मी सितारे शादी में शामिल होंगे. लेकिन अगर खुशी की बात करें तो तेजप्रताप के समर्थकों में कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है. आलम अब ये है कि समर्थकों ने एक बैनर लगाया है जिसमें तेजप्रताप को भगवान शिव और ऐश्वर्या राय को देवी पार्वती की तरह दिखाया गया है. भगवान शिव के रूप में लगे इस पोस्टर ने अब एक नए विवाद को जन्म दे दिया.
तेजप्रताप, ऐश्वर्या के साथ पोस्टर में हिमालय पर्वत पर खड़े भगवान शिव-पार्वती की तरह गले में नाग और हाथ में त्रिशूल लिए खड़े हैं. इसके अलावा इस पोस्टर में राबड़ी देवी, लालू यादव और तेजस्वी के साथ मीसा भारती की भी तस्वीर है. जबकि आरजेडी के चुनाव चिह्न को भी पोस्टर में स्थान दिया गया है. पोस्टर के माध्यम से तेजप्रताप व ऐश्वर्या को शादी की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं.
तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय के बैनर के सामने आने के बाद विवाद भी उत्पन्न हो गया है. जनता दल यूनाइटेड प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि देवी-देवताओं के साथ किसी का तुलना करना उनका अपमान है. हम इंसान हैं और इंसान से गलती हो सकती है, उससे देवताओं का अपमान हो सकता है. लालू के बेटे की शादी में शरीक होने के लिए आने वाले लोग इस पोस्टर को देख मुस्कुरा कर आवास में प्रवेश कर रहे हैं. इस पोस्टर के विषय में पूछे जाने पर सभी लोग एक ही जवाब देते हैं कि यह कार्यकर्ताओं का उत्साह है.
गौरतलब हो कि यह कोई पहला मौका नहीं है. इससे पहले तेजप्रताप को महाशिवरात्री पर्व के मौके पर खुद को भगवान शिव के रूप में पेश किया था और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी. इसके अलावा तेजप्रताप बांसुरी बजाते हुए भी कृष्ण के रूप में भी अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया में साझा कर चुके हैं.