लोकसभा चुनाव 2019: ये नेता तमिलनाडु में बिगाड़ सकता है AIADMK-BJP गठबंधन का खेल, कांग्रेस को हो सकता है फायदा
तमिलनाडु में बीजेपी 5 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव (Photo Credits: ANI)

चेन्नई: तमिलनाडु की सियासत में पिछले दो दिन काफी अहम रहे. मंगलवार को जहां बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सत्ताधारी AIADMK से गठबंधन किया तो वहीं बुधवार को कांग्रेस ने डीएमके के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा की. AIADMK ने करार के तहत बीजेपी को 39 में से 5 सीट दी हैं तो वहीं कांग्रेस 9 पर चुनाव लड़ने वाली है. इन दोनों गठबंधन के आलावा एक शख्स ऐसा है जो आगामी चुनावों में अहम भूमिका निभा सकता है. इस शख्स का नाम है टीटीवी दिनाकरन.

दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के करीबी माने जाने वाले दिनाकरण ने इन दिनों AIADMK के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जयललिता के निधन के बाद हुए आर.के. नगर विधानसभा उपचुनाव में दिनाकरण ने जीत हासिल की थी. इस जीत से सत्ताधारी AIADMK को तगड़ा झटका लगा था.

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने खोजा सपा-बसपा का काट, इन दो पार्टियों से करेगी गठबंधन

दिनाकरण ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. वो पिछले दो महीने में 60 विधानसभा सीटों का दौरा कर चुके हैं. उन्हें लोगों का अच्छा समर्थन भी हासिल हो रहा है. सियासी पंडितों की मने तो वो इन आम चुनावों में AIADMK-BJP गठबंधन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं .

बता दें कि 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में AIADMK ने सूबे की 39 सीटों में से 37 पर कब्ज़ा जमाया था. मगर तब पार्टी की कमान दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के हाथों में थी. तमिलनाडु की जानता जयललिता को काफी सपोर्ट करती थी यही वजह है कि राज्य में मोदी लहर का कोई असर नहीं दिखा.

मगर अब परिस्थिति अलग है. जयललिता के निधन के बाद से AIADMK में नेतृत्व को लेकर काफी संघर्ष हुआ. मुख्यमंत्री पलानीस्वामी व उप मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम के बीच भी काफी दिनों तक विवाद चला. टीटीवी दिनाकरन ने तो अपनी अलग पार्टी का गठन किया. इन्ही घटनाक्रमों के चलते AIADMK बैकफूट पर है और उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.

अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश की जनता आगामी चुनावों में किसका साथ देती है.