Tamil Nadu Assembly Elections 2021: AIADMK-BJP गठबंधन को झटका, विजयकांत ने साथ छोड़ा

DMDK ने 20 सीटों की मांग की थी. हालांकि, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ( AIADMK) चाहती थी कि वह 11 सीटों के लिए समझौता करे.

डीएमडीके अध्यक्ष विजयकांत (Photo Credits: IANS)

तमि‍लनाडु, 9 मार्च :  तमि‍लनाडु (Tamil Nadu)की राजनीति में बड़ा बदलाव हुआ है. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) नेता विजयकांत (Vijayakanth) ने AIADMK गठबंधन से इस्तीफा दे दिया है. वे सीटों के बंटवारे को लेकर खुश नहीं थे.

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, DMDK ने 20 सीटों की मांग की थी. हालांकि, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ( AIADMK) चाहती थी कि वह 11 सीटों के लिए समझौता करे. 20 सीटों के आवंटन की मांग पूरी नहीं होने पर द्रमुक ने अन्नाद्रमुक को अकेले चुनाव लड़ने की धमकी दी.

 Actor-turned-politician Vijayakanth led Desiya Murpokku Dravida Kazhagam quits AIADMK-BJP alliance. Party cites the non-allocation of expected seats or constituencies as the reason behind their leaving the alliance.

— ANI (@ANI) March 9, 2021

वहीं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कझगम (DMDK) को 20 सीटें देने से हिचक रहा था क्योंकि 2009 चुनाव में विजयकांत की पार्टी उतनी शक्तिशाली नहीं थी.

बता दे कि 2006 के विधानसभा चुनावों में DMDK को 8.38 फीसदी वोट मिले थे, जबकि 2011 में उसने 29% जीतकर 7.9 प्रतिशत वोट हासिल किया था.

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, डीएमडीके कमल हासन के एमएनएम के साथ बातचीत कर रही है. इसके साथ ही ज्ञात हो की तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को होना है, जिसका परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे.

 

Share Now

\