तमिलनाडु: AIADMK विधायक कनगराज की हार्ट अटैक से मौत
तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (AIADMK) के विधायक कनगराज का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. कनगराज कोयंबटूर जिले के सुलूर क्षेत्र से आते है. AIADMK में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती थी.
चेन्नई: तमिलनाडु की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (AIADMK) के विधायक आर कनगराज (R Kanagaraj) का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. एआईएडीएमके (AIADMK) में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती थी. पिछले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के दौरान कनगराज कोयंबटूर जिले के सुलुर से जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे थे.
खबरों के मुताबिक कनगराज आज सुबह उठकर अख़बार पढ़ रहे थे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां डोक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गौरतलब हो कि 64 साल के कनगराज 2016 के विधानसभा चुनाव में 35 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. उनका शव उनके घर सुल्तानपेट में रखा गया है. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा और एक बेटी है.
एआईएडीएमके जल्द ही कनगराज के निधन का ऐलान करेगी. इसके अलावा, सूबे के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय विधायक कनगराज को जल्द श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंच सकते है. उनकी मृत्यु के साथ ही अब राज्य विधानसभा में कुल 22 सीटें खाली हो गई है.