बंगाल में तृणमूल और सुवेंदु अधिकारी के बीच बातचीत बेनतीजा रही, जल्द होंगी और बैठकें
तृणमूल कांग्रेस पार्टी (file photo)

कोलकाता, 24 नवंबर :  पश्चिम बंगाल(west Bengal) में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और उनके मंत्री सुवेंदु अधिकारी के बीच सोमवार को हुई बातचीत बेनतीजा रही और इस संबंध में जल्द ही और बैठकें होने की संभावना है. अधिकारी फिलहाल पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं और राज्य मंत्रिमंडल की बैठकों में भाग नहीं ले रहे हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ टीएमसी सांसद सौगत रॉय, जिन्हें अधिकारी के साथ बातचीत करने का काम सौंपा गया है, ने सोमवार शाम को उत्तरी कोलकाता के एक स्थान पर मंत्री से मुलाकात की और लगभग दो घंटे तक चर्चा की.

यह भी पढ़ें : ओडिशा में हड़ताल करने पर सरकारी कर्मचारियों को जेल भेजने के प्रावधान वाले विधेयक पारित

एक सप्ताह में दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बैठक है. पार्टी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘यह एक खुली बैठक थी. यह बेनतीजा रही, लेकिन बहुत जल्द वार्ता के और दौर आयोजित होंगे.’’ हालांकि, रॉय और अधिकारी दोनों बैठक के बारे में कुछ नहीं बोले.