स्वामी प्रसाद मौर्य से डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने की ये अपील, कहा- जल्दबाजी में लिए फैसले होते हैं गलत
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने स्वामी प्रसाद मौर्य से बात करने कर मसले को सुलझाने की अपील की है.
लखनऊ, 11 जनवरी: उत्तर प्रदेश में चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है.मंगलवार को बीजेपी (BJP) के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा (Resign) दे दिया, जिसके बाद से राजितिक गलियारों में हलचल तेज हो गई. इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अभी और भी विधायक पार्टी से इस्तीफा देंगे. UP में BJP को तगड़ा झटका, इस्तीफा देने के बाद सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने स्वामी प्रसाद मौर्य से बात करने कर मसले को सुलझाने की अपील की है. केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा "आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं"
इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. अखिलेश के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी (BJP) का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का दामन थाम लिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य रायबरेली की ऊंचाहार सीट से पिछले बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, हालांकि कम वोटों के अंतर से वह हार गए थे. कहा जा रहा है कि बीजेपी से वह सीट जीतना बेहद मुश्किल है. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को अगर यह सीट जीतनी है तो सपा से ही वह जीत सकते हैं.