'साइकिल' पर सवार होते ही योगी पर बरसे स्वामी, वर्चुअल रैली के नाम पर चुनाव आयोग के नियमों की उड़ी धज्जियां
स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल हो गए हैं. उनके साथ पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी और बीजेपी छोड़कर आए 6 विधायकों ने भी सपा का दामन थाम लिया है. कार्यक्रम के दौरान चुनाव आयोग (Election Commission) और कोरोना (Corona) के नियमों की जमकर धज्जियां (Violation) उड़ाई गई. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग पहुंचे थे, जहां सोशल डिस्टेसिंग का जरा भी पालन नहीं किया गया.
लखनऊ, 14 जनवरी : बीजेपी से बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (Swami Prasad Maurya) का दामन थाम लिया है. उनके साथ धर्म सिंह सैनी ने भी सपा ज्वाइन किया है. अखिलेश यादव की मौजूदगी में इन सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. समाजवादी पार्टी के इस कार्यक्रम के दौरान चुनाव आयोग (Election Commission) और कोरोना (Corona) के नियमों की जमकर धज्जियां (Violation) उड़ाई गई. कार्यक्रम में सैकड़ों लोग पहुंचे थे, जहां सोशल डिस्टेसिंग का जरा भी पालन नहीं किया गया. UP: स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोले मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, टिकट कटता देख भागने लगते हैं लोग, अखिलेश ने खोल रखा है दरवाजा
कार्यक्रम के दौरान भीड़ में करीब आधे लोगों ने मास्क नहीं लगा रखा था. देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा इस बीच यह कार्यक्रम सपा को मुश्किल में भी डाल सकती है.
कौन-कौन सपा में हुए शामिल
स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ धर्म सिंह सैनी ने भी सपा ज्वाइन किया. इसके अलावा, बृजेश प्रजापति, भगवती प्रसाद सागर, मुकेश वर्मा, रोशन लाल वर्मा, विनय शाक्य, अपना दल के चौधरी अमर सिंह, युसुफ अली, नीरज मौर्य, हरपाल सैनी शामिल हुए. साथ ही बलराम सैनी, राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल, अयोध्या प्रसाद पाल, बंशी सिंह पहड़िया, अमर नाथ सिंह मौर्य, प्रदीप चौधरी पार्टी में शामिल हुए.
"बीजेपी के परखच्चे उड़ जाएंगे"
सपा का दामन थामने ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा "ऐसी सुनामी आएगी की बीजेपी के परखच्चे उड़ जाएंगे. जिनको हमारी बात सुनने का समय नहीं मिलता था हमारे इस्तीफ़े से उनकी नींद हराम हो गई है."
सीएम योगी पर बोला हमला
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि बीजेपी ने केशव मौर्य और स्वामी मौर्य का नाम उछाल कर सरकार बनाई थी. चर्चा थी कि सीएम होंगे केशव या स्वामी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले गाजीपुर से स्काईलैंप उतारने का प्रयास किया गया. स्काईलैंप आते-आते बीच में ही ब्लास्ट हो गया. दूसरा स्काईलैंप गोरखपुर से लाकर पिछड़े की आंखों में धूल झोंक दी गई."
क्या कहते हैं पिछले यूपी चुनाव के नतीजे
चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी में 29 फीसदी मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था, जिसमें BJP की अगुवाई में NDA ने 325 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
यूपी में 201 के विधानसभा चुनाव में सपा को 47, बहुजन समाज पार्टी को 19 और कांग्रेस को सात सीटों पर जीत मिली थीं. भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) को नौ तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को चार सीटों पर जीत मिली. राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी का भी एक-एक सीट पर खाता खोला था. बाकी निर्दलीय भी जीते थे.