सुषमा स्वराज को यूजर ने ट्रोल कर कहा- अम्मा शीला दीक्षित की तरह आप भी याद आओगी, मिला करारा जवाब, बोली-आपकी इस भावना के लिए...
सुषमा स्वराज ट्विटर पर सक्रिय रहती है. इसी कड़ी में रविवार को एक ट्रोल को उन्होंने ट्विटर पर करारा जवाब दिया.सुषमा को लेकर लिखा था कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तरह ही लोग उनके निधन के बाद उन्हें याद करेंगे. ट्रोल ने लिखा कि आपकी बहुत याद आएगी एक दिन शीला दीक्षित की तरह (अम्मा).जवाब में सुषमा स्वराज ने बहुत ही शांत तरीके से बेहतरीन जवाब दिया.
नई दिल्ली. देश की पूर्व विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ट्विटर पर सक्रिय रहती है. इसी कड़ी में रविवार को एक ट्रोल को उन्होंने ट्विटर पर करारा जवाब दिया. बताना चाहते है कि इस ट्रोल ने सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को लेकर लिखा था कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) की तरह ही लोग उनके निधन के बाद उन्हें याद करेंगे. ट्रोल ने लिखा कि आपकी बहुत याद आएगी एक दिन शीला दीक्षित की तरह (अम्मा). इसके जवाब में सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने बहुत ही शांत तरीके से बेहतरीन जवाब दिया.
बता दें कि रविवार को दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मांगे राम गर्ग का निधन हो गया था. इसपर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने दो ट्वीट किए. उनके इस ट्वीट पर ट्रोल ने लिखा था कि आपकी बहुत याद आएगी एक दिन शीला दीक्षित की तरह (अम्मा).यह भी पढ़े-सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी सफाई, कहा-आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाने की खबर गलत
सुषमा स्वराज के इस ट्वीट पर ट्रोल ने किया था अपमानजनक ट्वीट-
सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा कि इस भावना के लिए आपको मेरा अग्रिम धन्यवाद. वहीं, अंग्रेजी भाषा में उन्होंने लिखा कि आई थैंक यू इन एंटीसिपेशन फॉर दिस काइंड थॉट. जिसका अनुवाद है कि मैं इस तरह के विचार के लिए पहले से ही आपको धन्यवाद देती हूं.
सुषमा स्वराज ने ट्रोल को ऐसे दिया करारा जवाब-
ज्ञात हो कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) बीजेपी की कद्दावर महिला नेता हैं. उन्होंने अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में हिस्सा लेने से मना कर दिया था. जिसके बाद पार्टी ने उनकी जगह किसी और को चुनावी मैदान में उतारा था.