नई दिल्ली. देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को कर दिया गया. सुषमा जी (Sushma Swaraj का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड के शवदाह गृह पर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इससे पहले एम्स के सूत्रों ने बताया कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj को रात करीब साढ़े नौ बजे यहां अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया. एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया.
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी श्रद्धांजलि देने के लिए सुषमा (Sushma Swaraj के आवास पर पहुंचे. इस दौरान दोनों नेता परिवार से मिलकर भावुक हो गए. दिल्ली और हरियाणा सरकार ने दो दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. यह भी पढ़े-अलविदा सुषमा स्वराज: पार्थिव शरीर को पति-बेटी ने सलाम कर के दी अंतिम विदाई, भर आए आंखो में आंसू
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और गृहमंत्री अमित शाह ने सुषमा (Sushma Swaraj को उनके जंतर-मंतर स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, बाबा रामदेव, बसपा प्रमुख मायावती, कैलाश सत्यार्थी समेत कई हस्तियां उनके आवास पर पहुंचीं.
गौरतलब है कि बीते एक साल में दिल्ली ने तीन मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और मदन लाल खुराना को खोया है. सुषमा अक्टूबर-दिसंबर 1998 के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. पिछले ही महीने जुलाई में तीन बार की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित (81) का भी निधन हुआ. शीला 1998 से 2003 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. वहीं, पिछले साल अक्टूबर में मदन लाल खुराना का भी निधन हो गया. वे 1993 से 1996 तक मुख्यमंत्री रहे.